Australia: खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय छात्र पर किया जानलेवा हमला, कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीटा

Published:

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. उसे लोहे की रॉड से पीटा गया है. बताया जा रहा है कि हमलावर खालिस्तानी समर्थक था. छात्र ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइवर का काम करता है. जब वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे काम पर जा रहा था, तभी चार से पांच खालिस्तानी समर्थकों ने उस पर बेरहमी से हमला कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी चरमपंथी गतिविधियों के विरोध में आवाज उठाने के बाद भारतीय छात्र को निशाना बनाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 23 वर्षीय भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीटा है, आरोप है कि भारतीय छात्र का पिटाई करते हुए हमलवार खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे. हमला सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में हुआ है.

पीड़ित छात्र ने घटना को लेकर बताया कि शुक्रवार की सुबह जब मैं किसी काम से बाहर जा रहा था तभी 4-5 खालिस्तान समर्थकों ने मुझ पर हमला कर दिया. पीड़ित ने आगे बताया कि उन्होंने मेरे चेहरे पर लोहे की रॉड से हमला किया. पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइवर का काम  करने वाले पीड़ित छात्र ने बताया कि कि जैसे ही मैं अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठा पता नहीं कहां से खालिस्तानी समर्थक आ गए. जब पीड़ित ने हमले का विरोध करना चाहा तो उसे वाहन से उतारा और लोहे की  रॉड से पीटना शुरू कर दिया.

पीड़ित भारतीय छात्र ने बताया कि पीटते हुए हमलावरों में से दो ने हमले का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इतना ही नहीं, छात्र ने बताया कि उस पर हमला करते समय हमलावर लगातार “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे. पीड़ित ने बताया कि सब कुछ 5 मिनट के भीतर हो गया. हमला करने के बाद हमलावर यह कहते हुए चले गए कि खालिस्तान मुद्दे का विरोध करने वाले के साथ यही हाल होगा.

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles