पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आए सीमा हैदर और सचिन मीना ने नेपाल के काठमांडू में सात फेरे लिए। हालांकि, पुलिस जांच और मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों कई बार यह बात कह चुके हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अब इन दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
इससे पहले काठमांडू के जिस होटल में ये दोनों रुके थे, वहां के मैनेजर ने भी इन दोनों को पहचान लिया है. दोनों के सात दिन तक वहां रुकने की बात पहले ही सामने आ चुकी है. दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वे होटल न्यू विनायक में रुके थे. हालांकि, होटल में दोनों के नाम की कोई एंट्री नहीं है.
वहीं होटल के मैनेजर का कहना है कि उन्होंने खुद ही दोनों को होटल के कमरा नंबर 204 में बुक किया था. बताया जा रहा है कि सचिन ने सीमा को पत्नी बनाकर होटल में बुकिंग कराई थी। दोनों ने कमरे में कई रीलें बनाई और यहीं दोनों ने शादी कर ली. इसके साथ ही दोनों पशुपतिनाथ मंदिर भी गए थे।
अब जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें सीमा और सचिन दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। शादी में सचिन ने सूट पहना था, सीमा ने नीली साड़ी पहनी थी। इन दोनों के अलावा तस्वीरों में सीमा हैदर के बच्चे भी नजर आ रहे हैं.
कुछ अन्य तस्वीरों में सचिन सीमा के गले में फूल डालते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सीमा के मांग में सिन्दूर और गले में मंगलसूत्र भी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, शादी के बाद सीमा एक पति के तौर पर सचिन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं।