Jalandhar: Nihang Singhs vandalized tobacco and cigarette kiosks near GTB Nagar Chowk, burnt goods
जालंधर: महानगर के गुरु तेगबहादुर नगर चौक के समीप लंबे समय से पान, बीड़ी का खोखा चला रहे दुकानदारों में हुई तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। जीटीबी चौक के पास निहंग सिंहो ने तंबाकू और सिगरेट के लगे खोखो में तोड़फोड़ कर उनके समान को जला दिया।
मामले की जानकारी देते राम अधार निवासी गुरू गोबिंद सिंह नगर, कांता प्रसाद निवासी गुरू तेगबहादुर नगर ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे। इतनी ही देर वहां पर 5 से 6 निहंग उनकी दुकान पर आए और दुकान का सामान बाहर निकालकर जलाने लगे।
कांता प्रसाद ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से यहां पर खोखा लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। पीड़ित ने रोते हुए बताया कि आज उसका इस घटना में जो नुकसान हुआ है उसकी बरपाई करना बहुत मुश्किल है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाना 6 की पुलिस को मौके पर बुलाया और घटना के संबंधी मामले की जानकारी दी।
वहीं थाना प्रभारी टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लेने में जुट गए है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के बयान ले लिए गए है। पीड़ितों ने बताया उनका 30 से 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ितों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी देते हुए निंहग सिंह ने बताया कि गुरू द्वारा के रास्ते में आ रहे खोखो पर उनकी ओर से यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हमने इन लोगों से अपील की है कि यह तंबाकू, सिगरेट का काम छोड़कर कोई और काम जैसे चाय, बच्चों का समान बेचने का काम कर ले। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के रास्तों में आने वाले इन तंबाकू और सिगरेट के खोखो पर यह कार्रवाई की गई है।