जंजीरों में कैद सांसद ! संसद भवन के बाहर सुशील रिंकू द्वारा अनोखे ढंग से प्रदर्शन !

Published:

आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू द्वारा संसद भवन के बाहर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सुशील रिंकू द्वारा अपने आपको लोह की जंजीरों से बांध कर ‘लोकतंत्र को आजाद करो’ के नारे लगाए गए।

सुशील रिंकू ने इस मौके पर सफेद कुर्ते पजामे के साथ पीले रंग की पगड़ी पहन सदन भवन का चक्कर लगाए। आपको बता दें सदन में दिल्ली सेवा बिल की कॉपियां फाड़ने के कारण उन्हें पूरे मानसून सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है।

इस दौरान सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के संविधान कानून को गुलामी की जंजीरों में जकड़ रखा है। देश की सरकार संविधान को नहीं मानती है और सुप्रीम न्याय व्यवस्था में विश्वास भी नहीं रखती है। सरकार मनमर्जी से काम कर रही है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles