India :श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट दो बार पाकिस्तान सीमा में जा पहुंची। मौसम खराब होने के कारण पाकिस्तान को अपना एयर स्पेस देना पड़ा। जिसके बाद इस फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।
दरअसल भारत से उड़ान भरने वाला इंडिगो का जहाज खराब मौसम की वजह से पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में पहुंच गया. हालांकि इसके बाद इस जहाज को अमृतसर डायवर्ट कर दिया गया और वह सही सलामत भारतीय हवाई क्षेत्र में आ पहुंचा.
इस घटना पर एयरलाइन ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है जिसके अनुसार रविवार को श्रीनगर-जम्मू इंडिगो की एक फ्लाइट गलती से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई. कंपनी ने बताया कि ये घटना खराब मौसम की वजह से हुई है.
हालांकि ये पहली बारे नहीं है जब कोई भारतीय उड़ान क्षेत्र में उड़ने वाला हवाईजहाज गलती से पाकिस्तान की सीमा में दखल कर गया हो. इसी महीने की शुरुआत में इस तरह की घटना देखने को मिली थी. यहां खराब मौसम के कारण इंडिगो की अमृतसर-अहमदाबाद फ्लाइट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में चली गई थी.