Nuh Violence नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अब तक जानकारी मिली है कि नूह हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 होम गार्ड के जवान और 4 नागरिक शामिल हैं.
कई घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से हरियाणा पुलिस की 30 और अर्धसैनिक बल की 20 इकाइयां प्राप्त हुई हैं और 14 इकाइयां नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरुग्राम भेजी गई हैं।
लगातार साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है और अब तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी या साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल आसपास के इलाकों में हालात सामान्य हैं, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी या साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि हरियाणा के मेवात और नूह में दो समुदायों के बीच जमकर हंगामा हुआ. दोनों समुदायों ने एक दूसरे पर पथराव किया.
कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. मेवात में भगवा यात्रा के दौरान हंगामा हो गया और हंगामा इतना बढ़ गया कि पथराव के साथ-साथ गोलियां भी चलीं, इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. नूह हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 होम गार्ड जवान और 4 नागरिक शामिल हैं. 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.