उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के मलबे के नीचे दबकर पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले के चौकी फाटा के तहत तरसाली में गुरुवार शाम भारी भूस्खलन हुआ, इस भूस्खलन के मलबे की चपेट में एक कार आ गई !
जानकारी मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के रास्ते में गुरुवार रात गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग पर फाटा के पास तरसाली में भूस्खलन से सड़क का 60 मीटर हिस्सा बह गया। इसके कारण तीर्थयात्रियों की स्विफ्ट डिजायर कार के मलबे में दब जाने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई।