जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले RPF कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में आरपीएफ के ASI समेत चार लोगों की मौत हो गई.
फायरिंग जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की B-5 बोगी में हुई. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी.बताया जा रहा है कि ट्रेन पालघर स्टेशन से कुछ दूरी पर ही निकली थी. सुबह 5.23 बजे वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच RPF कॉन्स्टेबल ने अचानक ट्रेन में फायरिंग कर दी.