अब सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे मोटे पेट वाले पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन में होगा ट्रांसफर, करनी होगी एक्सरसाइज

Published:

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मियों को फिर से फिट होने तक पुलिस लाइन ट्रांसफर करने का आदेश दिया. बता दें हरियाणा में पुलिसकर्मियों की स्वीकृत संख्या 75,000 है.

विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी करते हुए कहा कि विभाग में कई पुलिस कर्मियों का वजन बढ़ गया है और उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाना चाहिए.

कई पुलिसकर्मियो की निकली तोंद

गृह मंत्री अनिल विज के आदेश में कहा गया है कि अक्सर यह देखा गया है कि पुलिस विभाग में जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है वो और अधिक बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से वो पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी नहीं कर पा रहे है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को फिट किया जाना जरूरी है.

योग से कम करना होगा वजन

गृह मंत्री के आदेश के अनुसार उन्होंने लिखा है कि मैं चाहूंगा कि पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी फिटनेस बनाए रखने रखे. जिन पुलिसवालों का वजन ज्यादा बढ़ गया है उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए, जब तक वो वो ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते उनसे योग करवाया जाए. ताकि पुलिसकर्मियों को फिट कर राज्य को अपराधमुक्त किया जा सके.

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles