दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर आपस में भिड़े वकील, चली गोलियां, देखें वीडियो

Published:

दिल्ली में एक बार फिर कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। तीस हजारी कोर्ट में दो वकीलों के बीच आपसी विवाद में एक गुट ने हवा में फायरिंग की है। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, तीस हजारी में वेस्टर्न विंग चैंबर्स के वकील मनीष शर्मा और अतुल शर्मा के बीच चैंबर बनाने और पार्किंग को लेकर बुधवार को विवाद हो गया। जिसके बाद दो गुट आपस के बीच आपस में गाली-गलौच शुरू हो गया।

वकीलों के बीच हुई गोलीबारी का वीडियो भी अब सामने आया है। वीडियो में संकरी गली से गुजरते हुए वकीलों को आप देख सकते हैं। विडियो में देखें तो, गली के चौराहे पर वकीलों की भीड़ जमा है, तभी इस भीड़ में से एक हाथ में पिस्तौल उठती हुई नजर आ रही है।

गोली चलाने के बाद शख्स को पीछे जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को देखने से ये मालूम पड़ रहा है, जैसे सभी वकील एक-दूसरे को भली-भांति जानते हैं, क्योंकि गोली चलने के दौरान कोई भी डर के मारे इधर-उधर नहीं भागता है।

 

 

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles