इस जगह रची थी मूसेवाला को मारने की साजिश ! फोन पर संपर्क में था लॉरेंस, सचिन बिश्नोई के बड़े खुलासे, पढ़ें

Published:

भारत लाए गए गैंगस्टर सचिन ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कस्टडी में कई बड़े खुलासे किए हैं। सचिन ने पूछताछ में बताया कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने की सारी प्लानिंग दुबई में की गई थी। जब सिद्धू मूसेवाला को मारने की सारी प्लानिंग हो रही थी तो उस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस भी जेल से फोन पर उनके साथ लगातार संपर्क में था।

गैंगस्टर विक्रम बराड़ के फ्लैट में रहा
सचिन ने पुलिस को यह भी बताया कि वह गैंगस्टर विक्रम बराड़ से पहली बार दुबई में मिला था। इसके बाद वह करीब डेढ़ महीने तक विक्रम बराड़ के फ्लैट में रहा। यहां से वह अजरबैजान के लिए निकला था। गैंगस्टर सचिन ने पुलिस को बताया है कि सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए पैसे और हथियारों का सारा प्रबंध गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ ने किया था।

बीते कल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन थापन को भारत लाया गया था। सचिन गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा है। वह मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने वालों में शामिल है। हत्या से कुछ समय पहले वह लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ जाली पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था।

उसका नाम मूसेवाला हत्याकांड की FIR और चार्जशीट दोनों में शामिल है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मूसेवाला के कत्ल में शामिल हरियाणा के शूटरों को बोलेरो सचिन ने ही उपलब्ध करवाई थी।

बताया जा रहा सचिन ने दुबई बेस्ड दिल्ली के कारोबारी से 50 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी। कारोबारी का नाम गैलन बताया जा रहा है। टी-10 टीम के मालिक से 50 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग काफी चर्चा में रही थी। इसी मामले में सचिन को पकड़ा गया है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles