महानगर में कोर्ट मोहल्ले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है

Published:

महानगर में कोर्ट मोहल्ले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां सिविल अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके रिश्तेदार उनकी 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया उनके घर में प्रोग्राम चल रहा था उसी दौरान उनके रिश्तेदार भी वहां आए हुए थे और शराब पीने के बाद भी अंदर सो रहे थे कि अचानक उनकी बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी जब अंदर जाकर देखा तो वह बच्ची संदिग्ध हालात में पड़ी थी और रो रही थी उसी दौरान उन्होंने उस व्यक्ति को काबू कर लिया और पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची थाना पांच के एएसआई हरीश कुमार ने बताया कि उन्होंने बच्ची को अस्पताल में बकरी करवा मेडिकल के लिए भेज दिया है और व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया है।

Related articles

Recent articles