पंजाब : आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक सर्वजीत कौर माणूके आज कोठी पर कब्जे के विवादित मामले में मीडिया के सामने आई। उन्होंने कहा कि जिस कोठी मालिक से चाबियां ली थी, उन्हें चाबियां लौटा चुकी हैं। कांग्रेसी विधायक खैहरा ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं।
सर्वजीत कौर माणूके ने कहा कि पंजाब में उनके और पारिवारिक सदस्यों के नाम पर कोई संपत्ति नहीं है। इससे पहले भी दो कोठी किराए पर ली थी। जब कभी मालिकों ने कोठी खाली करने को कहा तो एग्रीमेंट के अनुसार खाली की गई। माणूके ने कहा कि यदि उनके पास अपनी संपत्ति नहीं है तो क्या वह किराए पर भी नहीं रह सकती।
उन्होंने कहा कि एक NRI महिला ने भारत आकर कोठी पर अपना हक जताया। इस पर उन्होंने महिला से शिफ्ट होने के लिए समय मांगा, लेकिन महिला ने जल्दबाजी दिखाई। बावजूद इसके विधायक होने के नाते उन्होंने पास की रॉयल कॉलोनी में मनप्रीत कौर नामक महिला की कोठी किराए पर लेकर विवादित कोठी को खाली कर दिया।