पंजाब के कपूरथला से बड़ी खबर है. सुल्तानपुर लोधी से विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह ने शुक्रवार देर रात भरोआणा के नजदीक धुस्सी बांध को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। विधायक राणा इंदर प्रताप ने आरोप लगाया कि उनका इलाका पानी में डूब रहा है और प्रशासन उसके लिए कुछ नहीं कर रहा। रात तकरीबन 11.30 बजे वह JCB मशीन लेकर गांव भरोआणा पहुंच गए।
इसके बाद उन्होंने धुस्सी बांध का एक हिस्सा तोड़ दिया। उनका कहना था कि पानी का स्तर बढ़ने से बधवाना गांव, जहां लोगों को शेल्टर दी गई है और आसपास के 8 गांवों में पानी आने का खतरा बन गया था। बांध टूटने से किसी गांव को नुकसान नहीं हुआ है और यह पानी आसपास खेतों में ही जाएगा।