प्रेम प्रसंग के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, युवती के चाचा सहित 4 पर मामला दर्ज !

Published:

पंजाब के अबोहर स्थित गांव सप्पांवाली में प्रेम-प्रसंग के शक में लड़की के परिजनों ने गांव के ही एक युवक अजय कुमार पुत्र दिलबाग सिंह की पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। दो दिनों तक श्रीगंगानगर में चले इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

इधर, पुलिस ने मृतक अजय कुमार के चाचा बलजिंदर के बयानों पर गांव के ही साहिल पुत्र निर्मल सिंह, मंगा पुत्र जागर सिंह, प्रवीण, सुरजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के खिलाफ धारा 308, 302, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।

10वीं तक एक साथ पढ़े थे मृतक और युवती
जानकारी के अनुसार मृतक अजय कुमार (20) के चाचा बलजिंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गांव की एक लड़की व उसका भतीजा 10वीं तक एक साथ स्कूल में पढ़े। पिछले कुछ वर्षों से दोनों अलग अलग स्कूलों में थे, लेकिन उनकी आपसी बोलचाल के चलते लड़की के परिजन उनके भतीजे पर अभी भी प्रेम-प्रसंग का शक करते थे।

इलाज के लिए श्रीगंगानगर ले गए परिजन
चाचा बलजिंदर ने बताया कि गुरुवार को उसका भतीजा गांव के स्टेडियम में बैठा था। युवती के चाचा प्रवीण और उसके चचेरे भाइयों ने वहीं पर अजय पर बेसबॉलों और बैट से बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद वे उसे अबोहर के अस्पताल लाए, जहां से उसे फरीदकोट रेफर किय गया। वह उसे इलाज के लिए श्रींगानगर ले गए। जहां आज उसकी मौत हो गई।

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
इधर, पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर सभी हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एडिशनल एसएचओ शरणजीत सिंह ने बताया कि युवक अजय कुमार का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।

Source

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles