– गांव वासियों ने किया रिंकू का समर्थन, जगह-जगह फूल माला पहनाकर किया स्वागत
– जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू के बड़े अंतर से जीत का किया दावा
– ‘आप’ ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करती है: सुशील कुमार रिंकू
जालंधर, 24 अप्रैल
आम आदमी पार्टी के लोकसभा जालंधर उपचुनाव के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने पार्टी नेताओं और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ गांव जमशेर खास में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर ‘आप’ स्टेट सचिव व चुनाव क्षेत्र प्रभारी राजविंदर कौर थियाड़ा सहित सुरिंदर सिंह सोढ़ी, गुरिंदर सिंह शेरगिल, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग के चेयरमैन बलबीर सिंह पन्नू, बहादुर सिंह प्रधान समेत अन्य पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू द्वारा किये गए डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान गांव वासियों अच्छा समर्थन मिला। गांव में जगह-जगह लोगों ने रिंकू का फूल माला पहना कर स्वागत किया और जलंधर लोक सभा उपचुनाव में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। गांव वासियों ने ‘आप ‘की नीतियों और पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा सूबे, खासकर गांवों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का दावा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की।
‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने गांव में किये गए अपने डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान गांव वासियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पंजाब सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों और गांवों के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करती है और जनता के पक्ष में फैसले लेती है