जालंधर लोकसभा उप-चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। करतारपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले जालंधर वैस्ट से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू भी आप में शामिल हुए और हाईकमान की तरफ से उन्हें जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए टिकट देकर मैदान में उतारा गया। सीएम भगवंत मान ने आज एक निजी होटल में चौधरी सुरिंदर सिंह को पार्टी ज्वाइन करवाई है।