बुरी खबर: पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का निधन, DMC लुधियाना में ली अंतिम सांस

Published:

पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा की आज DMC अस्पताल में मौत हो गई है। कुछ दिन पहले उन्होंने अस्पताल में एक ऑपरेशन करवाया था। जिसके बाद शरीर में इन्फेक्शन बढ़ गई थी। छिंदा कई दिन दीप अस्पताल में भी वेंटिलेटर पर दाखिल रहे। इसके बाद उनकी बिगड़ती हालत के कारण उन्हें DMC शिफ्ट कर दिया।

शिंदा का कुछ दिन पहले औरीसन अस्पताल में मामूली-सा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद अचानक इन्फेक्शन बढ़ गया था। इस कारण उन्हें सांस लेने आदि में दिक्कत आ रही थी।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles