जॉइंट व्हील पर सेल्फी के चक्कर में जोखिम में डाली जान, सिर पर चोट से हुआ बेहोश, झूला रोक बचाई जान !

Published:

पंजाब : गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में मेले के दौरान एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी। जॉइंट व्हील झूले पर सेल्फी लेते हुए यह घटना हुई। लोगों ने शोर मचाया तो झूला रोका गया। इसके बाद युवक को निचे उतार तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया !

जानकारी मुताबिक घटना गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में चल रहे जोड़ मेले की है। दोपहर के समय मेले में लगे जॉइंट व्हील पर एक युवक झूला लेने चढ़ा। झूले के सबसे ऊपर जाते ही युवक ने सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन घूमते हुए झूले का डंडा युवक के सिर पर लगा और वह बेहोश होकर वहीं लटक गया। यह देख आस-पास वालों ने शोर मचा दिया। झूले की इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई।

Related articles

Recent articles