पंजाब : अमृतपाल सिंह को पुलिस की गिरफ्त से बाहर करीब 17 दिन बीत चुके है। इन 17 दिनों में अमृतपाल सिंह वापस पंजाब आकर एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है। अब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत के पोस्टरों को मानसा के चौक चौराहों पर लगा दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंची है। पुलिस को यहां पर अमृतपाल के पनाह लेने का शक है यहां एक धार्मिक स्थल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल जिस स्कॉर्पियों से पंजाब लौटा था, उसका कनेक्शन इस धार्मिक जगह से है।