बठिंडा: तलवंडी साबो में आज सुबह पुलिस वे गैंगस्टरों में मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को काबू कर लिया है जिनमें से एक गैंगस्टर घायल हो गया। यह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के बताए जा रहे।
बताया जा रहा है कि गत शाम रविवार को तलवंडी साबो के गांव गुरुसर में पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गैंगस्टर यहां पर छिपे बैठे हैं। पुलिस को देखकर गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब नें पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग दौरान एक गैंगस्टर घायल हो गया जिसकी टांग पर गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एसएसपी गुरमीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसपीडी अजय गांधी के नेतृत्व में CIA वन टीम के इंचार्ज त्रिलोचन सिंह पुलिस पार्टी के साथ तलवंडी साबो एरिया में गश्त कर रहे थे। जब पुलिस टीम गांव चना पुजारिया के पास पहुंची तो एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आते दिखे। शक के आधार पर दोनों को रुकने का इशारा किया।
इस दौरान दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया। जब पुलिस पार्टी ने पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जसविंदर सिंह उर्फ घोड़ा जख्मी हो गया। जबकि, बुद्ध राम निवासी संगत खुर्द को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में जसविंदर सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ थाना रामा में फिरौती मांगने का एक मामला दर्ज है।