निहंग सिंह की हत्या का मामला, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, हुड़दंगबाजों से हुआ था झगड़ा !

Published:

Punjab : श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला देखने गए NRI सिंह की हत्या के मामले में परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। गुरदासपुर के रहने वाले निहंग प्रदीप सिंह (24) पर कुछ लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई।

मृतक निहंग प्रदीप सिंह के परिजनों ने आरोपियों कि गिरफ़्तारी मांग की और बताया कि प्रदीप होला-मोहल्ला देखने श्री आनंदपुर साहिब गया था। रास्ते में कुछ लोग अपनी कार में अश्लील गाने बजा रहे थे। प्रदीप ने उन्हें समझाने की कोशिश की। इस बात पर गाड़ी सवार भड़क गए और उन्होंने प्रदीप पर तलवारों से वार करने शुरू कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई |

बतादें कि प्रदीप माता-पिता का इकलौता पुत्र था वह कुछ दिन पहले ही कनाडा से वापस आया था और उसकी एक बहन विदेश में रहती है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोपियों के न पकड़े जाने तक प्रदीप का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

Related articles

Recent articles