पंजाब : सरकारी अधिकारियों को देना होगा टोल टैक्स, भेजा गया प्रस्ताव NHAI ने किया रद्द, पढ़ें

Published:

NHAI canceled the proposal : पंजाब सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए नेशनल हाइवे पर पड़ने वाले टोल टैक्स से छूट नहीं मिल पाएगी। सरकार की तरफ से नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को भेजा गया प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है। NHAI ने इस प्रस्ताव को मानने से मना कर दिया है। पंजाब सरकार ने इस प्रस्ताव को बीते दिनों विशेष सत्र में भी पास कर दिया था।

सरकार ने 8 जून को NHAI को भेजे अपने आदेश में कहा- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, SDO, JE, पटवारी, जिलेदार, डिप्टी कलेक्टर वाटर रिसोर्स जो अपनी ड्यूटी के लिए टोल बैरियर पार करते हैं। उन्हें टोल टैक्स फ्री किया जाए। प्रिंसिपल सेक्रेटरी वाटर रिसोर्स ने इस बारे में हरियाणा के पंचकूला में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रीजनल ऑफिस को भी पत्र लिखा है।

पंजाब सरकार द्वारा NHAI को भेजा गया पत्र।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles