मुख्तार अंसारी मामले में कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सुखजिंदर रंधावा को नोटिस, CM मान ने ट्वीट कर कहा आ लो रंधावा साहिब…!

Published:

पंजाब > गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के 55 लाख के कोर्ट केस खर्च पर पंजाब में सियासी बवाल मच गया है। इस मामले में मौजूदा CM भगवंत मान, पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व गृहमंत्री व राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आमने-सामने हो गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर जरूरी कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं।

CM मान ने ट्वीट करके लेटर को जनतक कर दिया है। इसके साथ ही संदेश लिखा है- यह लीजिए रंधावा साहिब आपका “अंसारी” वाला नोटिस…

CM मान ने हस्ताक्षर कर आदेश दिए हैं कि एडवोकेट की फीस पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से बराबर में वसूला जाए। आदेशों की पालना करने के भी आदेश इसी लेटर में दिए गए हैं।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles