मूसेवाला के 3 अनोखे फैन: बोलने-सुनने में असमर्थ दोस्त पहुंचे सिद्धू की हवेली !

Published:

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वह आज भी अपने प्रशंसकों के दिलों में जिंदा है। मूसेवाला के गांव में उनके 3 ऐसे प्रशंसक पहुंचे जो न बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं।

तीनों रूपनगर के रहने वाले हैं और ग्रेजुएट हैं। तीनों ने इशारों में मूसेवाला के घर पर पहुंच कर आपस में बात की और इसके बाद थापी मार कर अपने सिंगर को याद किया।

सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे तीनों दोस्तों जो कि न सुन सकते हैं और न बोल सकते हैं की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

तीनों ने इशारों में आपस में बात कर रहे हैं और इसके बाद वह हाथ से लव (प्यार) सिंबल बनाकर पट्ट पर थापी मार अपनी हाजिरी लगाते हैं। तीनों का सिद्धू मूसेवाला के प्रति प्रेम को देखकर हर कोई भावुक हो रहा है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles