चंडीगढ़ से मनाली गई PRTC की बस के अवशेष ब्यास से मिल गए हैं। बस में ड्राइवर की लाश भी मिली है, लेकिन बस का कंडक्टर लापता है। इसके साथ ही फिरोजपुर में सतलुज नदी पर बना हजारे वाला पुल बह गया है। जिसके चलते दो दर्जन के करीब गांव प्रभावित हुए हैं। फिरोजपुर में हालात बिगढ़ते जा रहे हैं, इस समय यहां 60 के करीब गांव पानी में ढूब चुके हैं।