गुरबाणी प्रसारण मामला, मान ने ट्वीट कर लिखा मीटिंग में चर्चा हुई या सिर्फ मुझे गालियां दीं, धामी ने दिया करारा जवाब !

Published:

पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। SGPC द्वारा जनरल इजलास बुलाए जाने के बाद शुरू हुए विवाद में अब दोनों पक्ष जमकर एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाने में लगे हैं। अब हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री मान के ट्वीट का जवाब ट्विटर पर ही दिया है।

बीते दिनों शुरू हुए विवाद के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- शिरोमणि अकाली दल बादल के “मुख्य प्रवक्ता” श्री हरजिंदर सिंह धामी जी, क्या आज की बैठक में सभी के लिए पवित्र गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण के बारे में कोई चर्चा हुई या फिर मुझे गालियां देने का प्रस्ताव पारित करके बैठक समाप्त कर दी गई? कबूतर के आंख बंद करने से बिल्लियां नहीं भागती…

जिस पर अब SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा- भगवंत मान जी को आपसे यही उम्मीद थी! क्या पंजाब के “जुझारू लोगों” को “बिल्लियां” कहना अच्छा है? आपके द्वारा जनता को हुई असुविधा के लिए “मुख्य वक्ता” क्षमा चाहते हैं। बाकी समुदाय को विचार करना चाहिए!!!

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles