लुधियाना के सलेमटाबरी एरिया के न्यू जनता नगर के घर में मां, बेटे और पत्नी की निर्मम हत्या के मामले को पुलिस ने 12 घंटे बाद सुलझा लिया है। उनके शव दो दिन बाद घर में मिले थे, सास बहु के शव बेड पर तो पास में ही व्यक्ति का शव फर्श पर मिला था। हत्या को हादसा बनाने के लिए आरोपित ने चूल्हे से गैस छोड़ी थी और शवों के पास अगरबत्ती जलाई थी, ताकि इससे घर में आग लग जाए और सब कुछ राख हो जाए।
डीजीपी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुलिस ने 3 हत्याएं करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की और शवों को जलाने का भी प्रयास किया है। हत्यारों ने तीनों हत्याओं को हादसा दिखाने की कोशिश भी की थी। कातिल कोई बाहरी नहीं मृतकों के पड़ोसी ही हैं, जिनके बारे में पुलिस आज खुलासा करेगी।
दरअसल, हत्यारों के साथ मरने वालों की कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में पड़ोसियों ने घर में घुस कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर में लूटपाट भी करना चाहते थे।