आज पंचतत्व में विलीन होंगे पंजाबी लोक गायक सुरिंदर छिंदा, फूलों से सजे ट्रक में निकलेगा आखिरी सफर !

Published:

लुधियाना: मॉडल टाउन एक्सटेंशन में आज दोपहर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर छिंदा पंचतत्व में विलीन होंगे। आज उनका अंतिम संस्कार यहां किया जाएगा। छिंदा की अंतिम यात्रा के लिए उनके चाहने वालों द्वारा फूलों से ट्रक सजाया गया है। उस ट्रक के आगे छिंदा की तस्वीर भी लगाई गई है। खुले ट्रक में छिंदा के समर्थक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

वहीं बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले और पंजाबी लोक गायक अंतिम संस्कार में पहुंचेगे। छिंदा ने 26 जुलाई बुधवार को DMC अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। छिंदा का बेटा सिमरन और बेटी विदेश में रहते है इसी कारण उनका अंतिम संस्कार निधन के 3 दिन बाद किया जा रहा है। छिंदा के निधन के बाद पंजाबी लोक गायकों में शोक की लहर है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles