लुधियाना में बड़ी वारदात, किराने की दूकान चलने वाले दिव्यांग व्यक्ति का मर्डर, शरीर पर तेजधार हथियार से वार के निशान !

Published:

लुधियाना के जगराओं में दिव्यांग व्यक्ति की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह जस्सी के रूप में हुई है। वह कोठे राहला इलाके में अकेला ही रहता था और किराने की दुकान चलाता था।

मंगलवार सुबह जब जस्सी ने दुकान नहीं खोली तो पड़ोसियों को शक हुआ। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके SSP नवनीत सिंह बैंस पुलिस पार्टी समेत पहुंचे। पुलिस पड़ोसी की छत से घर में दाखिल हुई। घर के अंदर जस्सी का शव पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे और गले में बेल्ट लिपटी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया।

मां बोली- रात को हुई आखरी बात
जस्सी की मां प्रीतम कौर ने बताया कि उनके बेटा जसविंदर अकेला ही घर पर रहता था। जस्सी से देर रात फोन पर बात हुई थी। उसने बताया था कि वह धर्मशाला में सेवा करके वापस घर आया है। जस्सी की पहले 2 शादियां हो चुकी हैं, दोनों पत्नी से उसका तलाक भी हो चुका है। जस्सी के कोई बच्चा नहीं था। खुद का गुजारा कर सके इसलिए, उसकी घर में ही किराने की दुकान खुलवा दी थी।

SSP बैंस बोले- मामला संदिग्ध
SSP नवनीत सिंह बैंस ​​​​​​ने कहा कि मामला संदिग्ध है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पता चलेगा। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Source

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles