लुधियाना : आज सुबह लुधियाना के आदर्श नगर इलाके में सिर कटी लाश मिलने से दहशत फैल गई । जानकारी मुताबिक लोगों ने सुबह गली में बोरी गिरी हुई देखी। बोरी में सिर कटी लाश देखकर लोग भयभीत हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई और जांच शुरू कर दी !
प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसकी मौत पहले हो चुकी है इस वजह से शव खराब हो गया है वही उस से बदबू भी आ रही है उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान के लिए रखवा दिया है। पुलिस द्वारा इलाके में लगे सभी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डेड बॉडी रात के समय गली में फेंकी गई है।