लुधियाना: MLA गोगी के घर के बाहर युवकों ने किया हंगामा, गोगी बोले यह रवनीत बिट्‌टू के भेजे शराबी लोग !

Published:

पंजाब के लुधियाना जिले में MLA गुरप्रीत गोगी के घर के बाहर युवकों ने नारेबाजी करके हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि उनके इलाके में बिजली के कट लग रहे हैं। रात 3.30 बजे हंगामा किया गया। विधायक के गनमैन ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी कि सुबह आकर बातचीत करें, लेकिन वह लोग माने नहीं। काफी मशक्कत के बाद उन लोगों को पुलिस कर्मचारियों ने लौटाया।

वहीं MLA गोगी ने कहा कि हंगामा करने वाले युवक आम जनता से संबंधित नहीं थे। वे सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू के भेजे शराबी लोग थे। बिट्‌टू मंदबुद्धी बच्चे हैं। गोगी ने कहा कि उन्होंने जब सुबह उन लोगों के बारे में पता करवाया तो खुलासा हुआ कि सभी लोग सांसद बिट्‌टू के भेजे शराबी लड़के थे। गोगी ने बिट्‌टू को मंदबुद्धी बच्चा बताया। गोगी बोले कि चुनाव नजदीक आने पर बिट्‌टू बौखला चुका है।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles