पंजाब के लुधियाना जिले के भामियां खुर्द इलाके में एक तालाब (छप्पड़) में 14 वर्षीय किशोर का शव मिला है। मरने वाले की पहचान गुरबीर सिंह के रूप में हुई है। गुरबीर 3 दिन से लापता था। वह स्कूल से घर आकर बारिश में नहाने की जिद करके घर से गया था। पूरा दिन जब वह वापस नहीं लोटा तो परिजनों ने अगले दिन थाना जमालपुर की पुलिस को सूचित किया।
देर शाम लोगों ने गांव में बने छप्पड़ (छोटा तालाब) में पानी की गहराई कम होने पर एक शव देखा। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में सूचित किया। वहीं गुरबीर के परिवार से भी संपर्क किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की।
संभावना जताई जा रही है कि पैर फिसलने के कारण गुरबीर पानी में गिर कर डूब गया होगा, लेकिन पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। शव की हालत बहुत खराब हो चुकी है।