लुधियाना में मंगलवार को विधायक गुरप्रीत गोगी ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर सरकारी कोठी पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद बिट्टू ने विधायक गोगी के आरोपों को जवाब दिया है।
उन्होंने कहा- AAP विधायकों को ज्यादा पता है कि किस तरह से कोठियों पर कब्जे किए जाते हैं। हाल ही में जगराओं की विधायक माणूके ने भी NRI की कोठी पर कब्जा किया था। वहीं मोगा की AAP विधायक डॉ. अमनदीप कौर पर अस्पताल के AC घर में लगवाने के आरोप लगे हैं।
गोगी को कहा कि वह NRI की कोठी समझकर किसी भी समय चले मत आना। उनके गली मोहल्ले के कुत्ते-बिल्लियां पंजा मार देंगे। ऐसा न हो की बाद में उन्हें डॉक्टरों से टीके लगवाने पड़ें। बिट्टू ने कहा कि मेरी किसी से निजी लड़ाई नहीं है। कांग्रेस सरकार के समय स्कूल के लिए 50 करोड़ की जमीन और 8 करोड़ फंड लगाया है। वह सिर्फ उस स्कूल के हालात देखने गए थे।
उन्होंने कहा कि गोगी कहते थे कि उनके पास बहुत पैसे हैं, उनकी सरकार है वह विकास कार्यों के बोर्ड लगवा देंगे। इसी वजह से कांग्रेस ने प्रेस वार्ता रखी थी कि गोगी बुड्डा दरिया के लिए कांग्रेस ने 650 करोड़ रुपए फंड जारी करवाया, 1 हजार करोड़ स्मार्ट सिटी को दिलवाया, रेलवे स्टेशन का प्रोजेक्ट कांग्रेस लाई है। इन सभी जगहों पर बोर्ड लगवा दें।
कांग्रेस सरकार के समय बहुत से विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनके आज के समय AAP विधायक उद्घाटन कर रहे हैं। गोगी ने आज स्मार्ट कार्ड काटने की वजह नहीं बताई। AAP विधायक लोगों की कोठियों पर कब्जे करने में ट्रेंड है। उन्हें पता है कि कैसे कोठियों पर कब्जे करते हैं। गोगी उनकी ही पार्टी में पूरी जिंदगी रहे हैं।