लुधियाना में बड़ी वारदात, युवकों ने निहंग सिंह को दौड़ा-दौड़ाकर तेजधार हथियारों से काटा, मौत !

Published:

पंजाब के लुधियाना में देर रात 2 युवकों ने तेजधार हथियारों से निहंग सिख की हत्या कर दी। बाद में युवक ललकारे मारते हुए वहां से फरार हो गए। निहंग का शव सड़क पर ही खून से लथपथ हालत में पड़ा रहा। बाद में राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार, निहंग सिंह बलदेव ड्राइवरी का काम करता था। गुरुवार रात वह काम से वापस आकर डॉक्टर से दवाई लेने के लिए जा रहा था। सुआ रोड पर डाबा पुलिस स्टेशन के पास युवकों ने सिर और माथे पर उसके तेजधार हथियारों से वार किए। बदमाशों ने उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा। बाद में उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी मुताबिक बुधवार को बलदेव और उसके साथियों ने मिलकर ठंडे पानी की छबील लगाई थी। उसी दौरान युवकों से बलदेव की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बलदेव ने उन युवकों पर डंडे से वार किया था।

परिवार को शक है कि उसी रंजिश में उन युवकों ने बलदेव को मारा है। परिजनों का आरोप है कि युवक इलाके में नशा बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले भी उन्हें गिरफ्तार किया था, लेकिन वह जेल से बाहर आ गए थे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles