Ludhiana :सिर कटी लाश केस में बड़ा खुलासा, पति-पत्नी काबू , 20 हजार के लिए हत्या, मुंह में क्विक फिक्स डाल आरी से काटा !

Published:

Ludhiana के आदर्श नगर में सिर कटी लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। करीब 20 हजार के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक दंपती को पकड़ा है।पकड़े गए आरोपी का नाम राम प्रसाद है, जबकि पत्नी नाम अभी सामने नहीं आया। फिलहाल पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है।

हत्यारे ने मृतक पंकज के मुंह में क्विक फिक्स की 4 से 5 ट्यूब डाली ताकि उसकी मुंह जाम हो जाए और आवाज बाहर न निकले। इसके बाद आरी से पंकज का गला काट दिया गया।

पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ताजपुर रोड नजदीक से मृतक पंकज का सिर और उंगलियां पानी से बरामद की हैं। सिर बुरी तरह से फुल चुका है। देर रात सिविल अस्पताल में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने सिर व अन्य अंग पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए।

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने डेयरी संचालक के कहने पर इस कत्लकांड को अंजाम दिया है। पुलिस डेयरी संचालक को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है। पकड़े गए दंपती से तीन बच्चे भी पुलिस को मिले हैं, जिनमें दो बच्चे किसी अन्य व्यक्ति के हैं, जिसका वह पहले कत्ल कर चुका है। इन बच्चों को उन्होंने अपने पास ही रखा हुआ था।

आरोपी ने पहले भी 3 से 4 हत्याएं की हुई हैं, जिनका खुलासा पुलिस कर सकती है। इस मामले में अभी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।

 

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles