पंजाब : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को डेंगू हो गया है। देर रात जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे फरीदकोट के सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया। जहां डॉक्टर्स की चुनी हुई टीम ही उसके आसपास है और इलाज शुरू कर दिया गया है। फिलहाल उसे एक अलग रूम में शिफ्ट किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लॉरेंस को बीते कुछ दिन से बुखार था। बुखार कंट्रोल में नहीं आ रहा था। सोमवार रात अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद जेल अस्पताल की तरफ से फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया। ब्लड टेस्ट रिपोर्ट्स आने के बाद पता चला है कि लॉरेंस को डेंगू हो गया है। फिलहाल लॉरेंस के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है।