पंजाब के अमृतसर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है यहां कलयुगी बाप ने बेटी के चरित्र पर शक के चलते उसका बेरहमी से कत्ल करने के बाद शव को अपनी मोटर साइकिल से बांध कर पूरे गांव में घुमाया। इसके बाद शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया। और फिर पुलिस के सामने खुद सरेंडर कर दिया।जल्द ही पुलिस आरोपी बाप को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।
घटना टांगरा के गांव मुच्छल की है। बेटी 2 दिन से घर से लापता थी। काफी खोजने के बाद भी वह कहीं नहीं मिली, लेकिन गुरुवार दोपहर 2 बजे अचानक घर लौट आई। इसके बाद बातचीत किए बिना पिता ने तेजधार हथियार से बेटी का कत्ल कर दिया। गांव के लोगों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा। और तुरंत सूचना पुलिस को दी।