The father killed his daughter पंजाब: चमकौर साहिब में एक पिता ही अपनी मासूम बच्ची की हत्यारा बन बैठा गांव भलियाण में 14 माह की बच्ची को उसके निर्दयीय पिता ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह वाकया शुक्रवार सुबह का है। बच्ची का गला घोंटा कर मार दिया और बिस्तर पर लेटा कर पत्नी सीमा रानी को कहा कि बच्ची सो रही है।
जब पत्नी ने दो घंटे के बाद देखा कि बच्ची सांस नहीं ले रही है तो उसने शोर मचाया और सभी को इकट्ठे किया। जिसके बाद पिता ने ही बच्ची को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया और मौके से भाग गया।