श्री अकाल तख्त साहिब के नवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने संभाला पदभार, देशभर से संस्थाएं पहुंची !

Published:

पंजाब : श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने आज अपना पदभार संभाल लिया। पाठ के भोग के बाद ज्ञानी रघबीर सिंह श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे। यहां उन्हें पगड़ी पहनाने की रस्म निभाई गई। श्री अकाल तख्त साहिब पर बड़ी गिनती में श्रद्धालु, और सिख संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे हैं।

SGPC की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के तौर पर इस कार्यक्रम में भाग लिया। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने स्टेज को संभाला और ज्ञानी रघबीर सिंह को पगड़ी सौंपने की रस्म को शुरू करवाया।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles