जालंधर (Jalandhar) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (BHAGWANT MAN) ने योग दिवस से एक दिन पहले पंजाब में ‘सीएम दी योगशाला’ (Yoga Cm) के दूसरे चरण की शुरूआत की। सीएम भगवंत मान ने योग के प्रति लोगों को जागरूक किया। मुख्यमंत्री मान ने मंगलवार सुबह 6:30 बजे जालंधर में योगशाला कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों को योग के महत्व और मौजूदा समय में इसकी जरूरतों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में योग करने के लिए करीब 12 हजार लोग शामिल हुए।