‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर आयोजित पुस्तक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए

Published:

जालंधर, 24 अप्रैल : आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव सरदार हरचंद सिंह बरसट ने आज यहां विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर ‘कंसर्न’ एनजीओ जालंधर द्वारा आयोजित पुस्तक वितरण कार्यक्रम में शिरकत।

इस आयोजन के दौरान गरीब और जरूरतमंद बच्चों, जो किताबें नहीं खरीद सकते थे, को मुफ्त में पुस्तकें बांटी गईं। इस अवसर पर सरकारी विद्यालयों सहित निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों की पुस्तकों का वितरण किया गया।

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए एनजीओ ‘कंसर्न’ की ओर से की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने भविष्य में इस तरह की पहल को बढ़ाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर विधायक सरबजीत कौर माणुके, विधायक जमील उल रहमान, पूजा खन्ना, आत्म प्रकाश बबलू, सुभाष प्रभाकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles