जालंधर में खुली महिला वाइन शॉप का जमकर विरोध !

Published:

जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर खुली पंजाब की पहली महिला वाइन शॉप विरोध होने के बाद बंद कर दी गई है। इस वाइन शॉप को लेकर हुई किरकिरी के बाद सरकार ने तुरंत इसे फिर से ताला लगाने के आदेश दिए हैं। वूमेन फ्रेंडली शराब ठेका खुलने बाद इसका जहां राजनीतिक दलों ने विरोध शुरू कर दिया था वहीं पर समाज सेवी संगठनों ने भी इसके खिलाफ आवाज बुलंद की थी।

वूमेन फ्रेंडली शराब ठेके की चौतरफा निंदा और विरोध के बाद राज्य के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों ने वाइन शॉप का शटर डॉउन करने के आदेश दिए। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शराब का ठेका तो फिर भी खुलेगा, लेकिन अब यह किसी और नाम और बैनर से खुलेगा। इसके पीछे मुख्य कारण एक्साइज विभाग के पास जमा एक्साइज ड्यूटी है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles