अनिल सच्चर की अगुवाई में भाजपाईयों ने नगर निगम में वार्डबंदी नक्शे का किया मुआयना

Published:

जलांधर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल सच्चर की अगुवाई में भाजपाईयों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम चुनावों के लिये वार्डबंदी का मुआयना करने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पहुँचे।इस अवसर पर अनिल सच्चर और बाकियों ने नगर निगम चुनावों के नक्शे को देख कर उस पर अपना कड़ा ऐतराज़ जाहिर किया है।

अनिल सच्चर ने कहा कि पंजाब सरकार ने अपनी घटिया राजनीति चमकाने के लिए जलांधर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है।उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस नक्शे को पूरी तरह नकारती है।उन्होंने कहा कि आज हमने नक्शे की खामियों को देखते हुए इस पर प्रशासन को पुनर्विचार करने के लिये दवाब डाला जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस नक्शे में बदलाव और कमियों को दूर करने के लिये पार्टी स्तर पर सुझाव भी देंगे।इस अवसर पर प्रदेश सचिव अनिल सच्चर, पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस,आशीष चोपड़ा,ज़िला सचिव शाम शर्मा,विपन शर्मा आदि उपस्थित थे।

-Advertisement-
-Advertisement-

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles