रिवायती पार्टियों की सरकारों ने पंजाब की जवानी और किसानी दोनों बर्बाद की – मुख्यमंत्री भगवंत मान

Published:

-हमारी सरकार पंजाब के नौजवानों को नौकरी दे रही, किसानों को फसलों के उचित दाम और मुआवजा दे रही – मान

हमने एक साल के भीतर आम लोगों के इलाज के लिए 500 से ज्यादा मोहल्ले क्लीनिक बनाए – भगवंत मान

सीएम मान ने ‘आप’ उम्मीदवार के पक्ष में हलका शाहकोट के विभिन्न इलाकों में किया रोड शो, लोगों से सुशील रिंकू को जिताने की अपील की

जालंधर, 27 अप्रैल : जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को हल्का शाहकोट के विभिन्न इलाके में रोड शो किया और लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मान ने शाहकोट और मेहतपुर में लोगों की भीड़ को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मान ने रिवायती पार्टियां कांग्रेस-भाजपा और अकाली दल पर हमला बोला और कहा कि इन पार्टियों की सरकारों ने पंजाब की जवानी और किसानी दोनों को बर्बाद किया।

कांग्रेस और अकाली सरकार ने आम घरों के नौजवानों को नौकरी देने के बजाय अपने नेताओं और मंत्रियों के परिवारों एवं रिश्तेदारों को नौकरियां दी। इन लोगों ने पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसे से अपने बड़े-बड़े महल बना लिए और जनता को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया।

मान ने कहा कि इन पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं ने नौजवानों के हाथ में कलम के बजाय बंदूक पकड़ाई और रोजगार देने के बजाय ड्रग्स दिया। हमारी सरकार पंजाब के नौजवानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। हमने एक साल के भीतर पंजाब के 28000 से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी है और आगे भी बड़ी संख्या में नौकरियों की रिक्तियां निकालेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। सरकार बनने के मात्र एक साल के भीतर ही हमने पंजाब के आम लोगों के अच्छे इलाज के लिए 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बनाए।

इन मोहल्ला क्लीनिकों में अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुके हैं और पांच लाख से ज्यादा लोगों के मुफ्त जांच हुए। इसके अलावा हम पंजाब के सरकारी अस्पतालों को भी अपग्रेड कर रहे हैं। आने वाले दिनों में पंजाब के सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट हॉस्पिटलों से भी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंजाब की जवानी बचाने के साथ-साथ किसानी बचाने पर भी विशेष ध्यान दे रही है। सरकार बनने के बाद हमने गन्ना किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाकर देशभर में सबसे ज्यादा ₹390 प्रति क्विंटल कर दिया। इसके अलावा बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा बढ़ाकर ₹15000 प्रति एकड़ दिया।

मान ने जालंधर के लोगों से आप उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में आपके पास संगरुर की तरह इतिहास रचने का मौका है। इस मौके को गंवाना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह विधानसभा चुनावों में आपने मुझे प्यार और समर्थन दिया, उसी तरह इस चुनाव में आप हमारे उम्मीदवार सुशील रिंकू को अपना प्यार और समर्थन देंगे।

रोड शो में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ‘आप’ उम्मीदवार सुशील रिंकू एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के दर्जनों राज्य स्तरीय व स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles