– ‘आप’ द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार के तहत की जा रही मीटिंग धारण कर रही रैलियों का रूप
– कांग्रेस नेता व ब्लाक समिति मेंबर राज रानी ने हल्के के गांव फोलडीवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पकड़ा ‘आप’ का झाडू
– कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और ‘आप’ पंजाब स्टेट सचिव राजविंदर कौर थिआडा ने पार्टी में करवाया शामिल, किया स्वागत
– जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू की भारी अंतर से जीत का किया दावा
जालंधर 28 अप्रैल : जालंधर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी को हल्के के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां के लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी की नीतियों और मान सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर हल्के के लोगों ने पुरानी और परम्परागत पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया है। जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए जालंधर हल्के के लोग पूरी तरह से मन बना चुके है। जालंधर उपचुनाव को लेकर ‘आप’ की ओर से किया जा रहा चुनाव प्रचार पुरे जोरों पर है।
‘आप’ द्वारा जालंधर उपचुनाव के लिए किये जा रहे चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी को क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिस कारण पार्टी की छोटी-छोटी सभाएं भी बड़ी रैलियों का रूप धारण कर रही हैं। ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में सुखविंदर सिंह सुख संधू के नेतृत्व में हलक जलंधर के गांव फोलडीवाल में हुई सभा ने विशाल रैली का रूप धारण कर लिया। रैली में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने ‘आप’ की नीतियों और भगवंत मान सरकार द्वारा सूबे किए जा रहे कार्यों की सराहना की और जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू की बड़े अंतर से जीत का दवा किया।
‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में सुखविंदर सिंह सुख संधू के नेतृत्व में हल्का जालंधर कैंट के फूलडीवाल गांव में हुई बैठक के दौरान ब्लॉक समिति मेंबर राज रानी अपने कई साथियों व समर्थकों समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने कहा कि पंजाब को केवल आम आदमी पार्टी ही खुशहाल बना सकती है। कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और ‘आप’ स्टेट सचिव राजविदर कौर थियाडा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया और उनका स्वागत किया।
इस मौके पर सुरिंदर सिंह सोढी, राजेश भट्टी, विधायक हरदीप मुंडिया, विधायक पप्पी पराशर, अमरीक बागड़, मंगल सिंह, सतनाम सिंह सुख संधू भी मौजूद रहे।