अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी 14 अगस्त को जालंधर और लुधियाना में आतंकवादी फुकेगी गुरपतवंत पन्नू का पुतला : विनय कपूर

Published:

ख़ालिस्तानी सोच रखने वालो के मनसूबे कभी पुरे नहीं होने देगी शिवसेना राष्ट्रवादी :- कपिल भारद्वाज

जालंधर :- अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर और पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज ने एक प्रेसनोट जारी किया जिसमें उन्होंने कहा की विदेश में बैठा ख़ालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू जो लगातार पंजाब का माहौल खराब करने के लिए साजिशे रचता रहता है और पंजाब के युवाओं को गुमराह करके उन्हें पैसो का लालच देकर पंजाब का माहौल खराब करवाना चाहता है

जो अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी कभी नहीं होने देगी. विनय कपूर कपिल भरद्वाज ने कहा की अगर पंन्नू खालिस्तान चाहता है तो एक बार पंजाब की धरती पर पैर रखे पंन्नू का मुँह काला करके इसे जेल तक छोड़ कर आएगी शिवसेना राष्ट्रवादी. 

विनय कपूर और कपिल भारद्वाज ने कहा की 14 अगस्त को जालंधर और लुधियाना में पंन्नू के पुतले फुक प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जालंधर में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुनीश बाहरी और लुधियाना में युवा पंजाब अध्यक्ष लवीन तांगड़ी करेंगे। उन्होंने कहा की पंन्नू भारत से भागा हुआ एक भगोड़ा है जो कभी पंजाब नहीं आ सकता बस विदेश में बैठकर लोगो के बच्चो को गुमराह कर रहा है जो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और पंन्नू को मुहतोड़ जवाब देंगे।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles