जालंधर : पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री व राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह से आज जालंधर में होने वाले लोक सभा उप चुनाव के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू, राजविंदर कौर थियाड़ा, मंगल सिंह लोक सभा इंचार्ज व रतन सिंह ककड़कलां हलका इंचार्ज शाहकोट ने मुलाकात कर संत बलबीर सिंह का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि वह होने वाले लोक सभा उप चुनाव में हर संभव मदद करेंगे तांकि सुशील रिंकू सांसद बन कर संसद में पंजाब की आवाज बुलंद कर सकें।