निजी कॉलेजों के नॉन टीचिंग स्टाफ ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का किया ऐलान

Published:

….देश को बर्वाद करने में कांग्रेस के साथ भाजपा भी बराबर की जिम्मेवार-हरचंद बरसट
…अकालियों ने 40 साल तक एसवाईएल की राजनीति की –हरचंद बरसट
….मोदी ने कारोबारियों का 14, 500 लाख करोड़ का कर्ज किया माफ-बरसट

जालंधर : बाबा दीप सिंह नगर जालंधर में आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप सिंह लुबाना और पंजाब सचिव कश्मीर भगत के नेतृत्व में गुरूवार को हुई बैठक में निजी कालेजों के नॉन टीचिंग स्टाफ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट को छठा वेतन आयोग लागू करने संबंधी मांग पत्र दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल जी एन खालसा, एच.एम. डी कॉलेज, दोआबा कॉलेज और अन्य कॉलेजों के हरभजन सिंह, लखविंदर सिंह, सतपाल सिंह और अन्य साथी उपस्थित थे और उन्होने आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर महासचिव हरचंद बरसट ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिलाया कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान में यह मामला लाकर उनकी मांगों का उचित हल करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि यह मांगपत्र उन्हें पहले भी मिल चुका है और उसे मुख्यमंत्री के पास भेज दिया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नॉन टीचिंग स्टाफ की मांग को जल्दी पूरा करने की बात कही।

बरसट ने कहा कि वह लंबे समय तक यूनियनों की अगवाई करते रहे हैं, इसलिए उन्हे कर्मचारियों की समस्याओं का भली भांति पता है। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय के लगभग 650 कर्मचारी जिनमें कारपेंटर, माली और अन्य नॉन टीचिंग कर्मचारी शामिल थे उन्हे नियमित करवाया गया है। इसी प्रकार बठिंडा थर्मल प्लांट के लगभग 2600 कर्मचारियों की समस्याओं को भी हल करवाया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मुफ्त बिजली देने की गारंटी को पहले तीन महीनों में ही पूरा कर दिया। युवाओं को 28 हजार रोजगार दिए गए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कई पद रिक्त पड़े हैं जिन्हे जल्दी ही पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए सरकार ने योजना बनाई है। जिसके लिए पूरा कार्यक्रम तैयार किया गया है ताकि युवाओं को बिना परेशानी के स्थायी तौर पर नौकरी मिल सके। इसके अलावा राज्य में अच्छे स्कूलों का निर्माण करने का भी प्लान बनाया गया है।

इस अवसर पर उपस्थिति लोगों को सबोंधित करते हुए महासचिव ने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस ने पिछले 30 वर्षों में पंजाब को आर्थिक गुलामी की ओर धकेल दिया है। इस समय पंजाब पर तीन लाख करोड़ रूपये का कर्ज है। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार के समय आखिरी छह महीनों में करोड़ों रूपये की ग्रांटें बांटी जाती थी लेकिन काम एक भी नहीं होता था। यह सारा पैसा अधिकारियों की मिली भुगत से गायब कर दिया जाता था।

कोई सड़क या नाली नहीं बनवाई गई। उन्होने कहा कि अकाली 40 सालों तक सतलुज यमूना लिंक नहर (एसवाईएल) की राजनीति करते रहे हैं। महासचिव बरसट ने कहा कि देश को बर्बाद करने में कांग्रेस के साथ भाजपा भी बराबर की जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अडानी का साढे छह लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया।

इसके अलावा सभी कारोबारियों का साढे 14 लाख करोड़ रूपये के कर्ज माफ कर दिया। उन्होने कहा कि मोदी ने देश के हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये डालने का वादा किया था लेकिन एक भी रूपया नहीं आया। उन्होने एक साल में दो करोड़ नौकरियों देने का वादा किया था लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं किया गया।

आम आदमी पार्टी के लिए रोजगार सृजन,कर्मचारी और पेंशनभोगी प्राथमिकता है। मान सरकार लगातार रोजगार पैदा कर रही है और करीब तीस हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। हमने अस्थायी कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किया और ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) को फिर से लागू करने का फैसला किया।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह आम उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार की सराहना की और कहा कि मान सरकार ने जालंधर सहित राज्य भर में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं को शुरू किया है ताकि पंजाब को विकास की पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर नीयत साफ हो तो सब कुछ संभव है।

Advertisement

spot_img

Related articles

Recent articles