जालंधर में अजीब मामला, युवतियों ने 1 युवक का अपहरण कर कर दिया बड़ा कांड

Published:

जालंधर : लेदर-कॉम्प्लेक्स रोड पर दोपहर के समय मे ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरानी में पद जाएंगे। खबर है कि 4 लड़कियों द्वारा 1 युवक का रेप कर दिया गया है। फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने बताया कि वह दोपहर को काम से घर जा रहा था कि उसके पास सड़क पर 1 गाड़ी आ कर रुकी और गाड़ी में सवार 4 लड़कियां उससे पता पूछने लगी।

वह पता बता रहा था कि इतनी ही देर में उसे कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया गया और उसे उक्त युवतियों द्वारा किडनैप कर लिया गया। व्यक्ति का कहना था कि चारों लड़कियों की उम्र करीब 22 से 23 साल के बीच थी। फिलहाल व्यक्ति की तरफ से पुलिस को इस संंबंधी कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Related articles

Recent articles